हजारीबाग सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित नव दिवसीय “नमो फुटबॉल टूर्नामेंट” का आज गरवा स्थित स्वामी विवेकानंद खेल मैदान में शानदार फाइनल मुकाबले के साथ सफल समापन हुआ।
फाइनल मैच में शिव भक्त स्पोर्टिंग क्लब, गरवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कनडादाग की टीम को 3-0 से हराकर नमो ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को ₹25,000 नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹15,000 नकद व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
सौरव कुमार को "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट", राहुल कुमार भारती को "गोल्डन बूट", टिंकू कुमार भारती को "बेस्ट गोलकीपर", और सानू कुमार भारती को "प्लेयर ऑफ द मैच" के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बरही विधानसभा के माननीय विधायक श्री मनोज कुमार यादव जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को सम्मानित किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में कई समर्पित कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
निशांत सिंह, प्रशांत सिंह, परमानंद कुमार राणा, सुरेंद्र गुप्ता (भाजपा पदमा प्रखंड के पूर्व सांसद प्रतिनिधि), विजय मेहता, रामगोविन्द सिंह, कंचन मेहता, कुलदीप मेहता, मुनेश्वर मेहता, अशोक केशरी, मुनेश्वर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
यह टूर्नामेंट केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं को नशामुक्त, अनुशासित और ऊर्जावान जीवन की ओर प्रेरित करने का माध्यम है। खेलों के माध्यम से सामाजिक चेतना, सौहार्द और आत्मविश्वास का संचार ही सांसद खेल महोत्सव का मूल उद्देश्य है।