Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

कल से भरा जाएगा गोगो दीदी योजना के लिए। माह में मिलेगा 2100 रु

झारखंड- चुनाव से पहले मइयां सम्मान योजना के तोड़ को लेकर भाजपा ने गोगो दीदी योजना लाकर बड़ा दांव चला है। भाजपा ने वादा किया कि झारखंड में उसकी सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत 18 वर्ष और उसके ऊपर की सभी महिलाओं को प्रत्येक साल 25 हजार 200 रुपए दी जाएगी। प्रत्येक माह की हर 11 तारीख को लाभुक महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए 2100 रुपए ट्रांसफर की जाएगी।
पार्टी के कार्यकर्ता महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने को लेकर 6 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक युद्ग स्तर पर कार्य कर कम से कम 29 लाख 56 हजार 200 फॉर्म को भरवाने का टारगेट दी है। संभावित लाभुकों से दो दिन के अंदर फॉर्म को भरवाने का लक्ष्य है। सभी बूथों पर 6 और 7 अक्टूबर युद्ध स्तर पर इस फॉर्म को भरने के लिए कैम्प लगेगा। फॉर्म भरने के बाद रिसिविंग भी दिया जाएगा ।

गोगो दीदी योजना के फॉर्म में महिला का नाम, पिता या पति का नाम, पंचायत-वार्ड, ब्लॉक, जिला के साथ मोबाइल नंबर भी देना पड़ेगा। जो फॉर्म भरवाया जाएगा वह भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रखा जाएगा, ताकि सरकार में आने पर संबंधित महिला को लाभ देने में ज्यादा देर न लगे।

सभी फॉर्म भरनवाने के बाद 8 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय में जमा किया जाएगा।और सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में ही इस योजना की मंजूरी दी जाएगी। उसके बाद फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर महिलाओं को फोन करके उनसे बायोडाटा मांग कर उन्हें लाभुकों की श्रेणी में जोड़ा जाएगा। लाभुकों को हर माह 2100 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे। पार्टी ने 40 – 50 लाख महिलाओं के रजिस्ट्रेशन का टारगेट रखा है।

सभी विधानसभा को मिले 50 – 50 हज़ार आवेदन

सभी विधानसभा क्षेत्रों को 50-50 हजार फॉर्म भेजे गए हैं। पार्टी की ओर से निर्देश दिया है कि सभी बूथों पर कम से कम 100-100 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करवाना है। यदि वहां इससे अधिक महिलाओं की उपस्थिति हुई, तो उनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से की जाए । ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के द्वारा झारखंड में 29 हजार 561 मतदान केंद्र को बनाए गए हैं। बड़ी खबर – परिवर्तन महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य सम्बोधन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.