Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा प्रखंड के दो परीक्षा केंद्रों में होगी आयोजित

मध्य विद्यालय सिंहपुर एवं अमौली अपूर्वा उच्च विद्यालय मानगढ़ को बनाया गया परीक्षा केंद्र

चौपारण : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 21 एवं 22 सितंबर को चौपारण प्रखंड में भी दो परीक्षा केंद्र पर होगी। प्रखण्ड के मध्य विद्यालय सिंहपुर एवं अमौली अपूर्वा उच्च विद्यालय मानगढ़ में परीक्षा आयोजित होगी । इस सम्बन्ध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि परीक्षा आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है l मध्य विद्यालय सिंहपुर के केन्द्राधीक्षक कमलेश कुमार कमल एवं सहायक केन्द्राधीक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि मध्य विद्यालय सिंहपुर परीक्षा केंद्र में 216 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे l वहीं अमौली अपूर्वा उच्च विद्यालय मानगढ़ के केन्द्राधीक्षक दयानन्द सिंह एवं सहायक केन्द्राधीक्षक मदन कुमार साव ने बतलाया कि मानगढ़ में 384 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे l परीक्षा केंद्र में परीक्षा का सफल संचालन हेतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय सिंहपुर में 21 एवं उच्च विद्यालय मानगढ़ में 31 शिक्षकों को वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। शुक्रवार को परीक्षा केंद्र में केन्द्राधीक्षक एवं सहायक केन्द्राधीक्षक द्वारा परीक्षा का सफल संचालन हेतु ब्रीफिंग की गई । परीक्षा प्रातः 8:30 से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक तीन पालियों में होगी l मध्य विद्यालय सिंहपुर में राजकुमार प्रजापति, प्रेम पासवान, रागिनी कुमारी, रिंकू कुमारी, प्रभावती देवी, ऋषि कपूर वर्मा, गौतम कुमार राणा,अनिल कुमार महतो, मदन रजक, अशोक कुमार दास, मृत्युंजय सिंह, अभिमन्यु कुमार गौतम, ईश्वर राम, अनिता कुमारी,उषा कुमारी, मंजू कुमारी, सूर्यकांत सिंह, विजय कुमार, गुलाब महतो की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.