Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

स्व. मुरच गंझू फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन बतौर मुख्यअतिथि के रूप मे शामिल हुए रोशनलाल चौधरी

केरेडारी :----- केरेडारी प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत पताल पंचायत के लोहरसा मे स्व. मुरच गंझु फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मैच टीकीशुद्ध एफसी बनाम मिलन चौक बटुका के बीच खेला गया जिसमें मिलन चौक बटुका के टीम पेनाल्टी शूटआउट में टोकीशुद एफसी को हराकर विजय बने । जबकि महिलाओं के फाइनल मैच में लोहरसा महिला टीम और चेलेंगदाग महिला टीम के बीच खेला गया ।जिसमे लोहरसा के टीम चेलेंगदाग को 1- 0 से हराकर टूर्नामेंट का चैंपियन बने। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पाताल पंचायत मुखिया मति नेहा लकड़ा, पंचायत समिति सदस्या नीतू मुंडा, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव कोलेश्वर गंझु, आजसू जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो उपस्थित हुए। स्व .मुरच गंझू के तस्वीर पर सर्वप्रथम उनके पत्नी अनीता देवी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए उसके बाद मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि और सभी बारी बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए ।इस अवसर पर कमिटी के द्वारा रंगारंग नागपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को फीता काटकर मुख्यअतिथी रोशनलाल चौधरी के द्वारा नागपुरी आर्केस्ट्रा शुभांराम किय।कार्यक्रम में काफी संख्या में दर्शक पहंचे थे इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव नागेश्वर तुरी,तुलेश्वर राम ,जिला प्रवक्ता रविशंकर जयसवाल, जागेश्वर गंझु प्रखंड सचिव मोहन कुमार, दीपक साव ,कांशीनाथ महतो,अध्यक्ष मुकेश मुंडा सचिव कपिल गंझु उपसचीव सीकांत गंझु,कोषाध्यक्ष मंचल गंझु ,हरि गंझू जगन गंझु ,विकास गंझू,अजय गंझुसहीत, कालेश्वर गंझु, बिगन गंझु जागेश्वर गंझु, जगमोहन मुंडा, सुरेश मुंडा, राम रतन गंझु, बबलू गंझु मोदर गंझु, महेश गंझु, मीनू गंछु जगदीश गंझु संजय मुंडा, प्रदीप मुंडा, सिकंदर मुंडा सहित आजसू पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.