हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया। जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में जगदीशपुर पंचायत के रहने वाले दिव्यांग दिलीप सिंह और नवादा पोस्ट के ग्राम चरनखिया निवासी दिव्यांग जुगेश्वर मिस्त्री ने उपायुक्त से ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसी तरह पदमा प्रखण्ड क्षेत्र के रहने वाले संतोष भुइँया ने उपायुक्त से वन अधिकार पट्टा का लाभ देने का अनुरोध किया। वंही कोर्रा थाना क्षेत्र के कानेश्वर यादव और कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ओम प्रकाश ठाकुर ने उपायुक्त से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने की शिकायत किया। बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के चैपतलाल ने उपायुक्त से अंचल बरकट्ठा नामान्तरण वाद स्वीकृति के पश्चात लगान भुगतान कराने का अनुरोध किया।
आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, जमीन हड़पने, राशन कार्ड आदि से सबंधित कई आवेदन आये, जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।