हजारीबाग दिनांक 23 जुलाई 2025 को हजारीबाग जिला में सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम के प्रभावी अनुपालन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ कामती एवं मोटर यान निरीक्षक के नेतृत्व में चानो पुल के निकट सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों के हेलमेट प्रयोग एवं ड्राइविंग लाइसेंस, ऑटो व टोटो चालकों के बीमा एवं टैक्स दस्तावेजों, तथा भारी वाहनों की भार सीमा की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम की संगत धाराओं के तहत चालान किया गया।
अभियान के दौरान कुल 55 वाहनों का चालान किया गया, जिससे 5 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ कामती ने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे लाइसेंस, बीमा, फिटनेस प्रमाण पत्र, टैक्स इत्यादि अद्यतन एवं विधिसम्मत रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे ही जांच अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।