पदमा (हजारीबाग): गुरुवार को हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड में अचानक हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मौके पर मौजूद एक बकरे की मौत हो गई।
घायलों की पहचान स्थानीय ग्रामीणों — शिवपूजन साव पिता पदाऱथ ( देवा ) साव, राजकुमार साव पिता बखौरी साव, छोटू साव पिता अजय साव के रूप में हुई है।
यह घटना उस समय हुई जब सभी लोग बारिश से बचने के लिए एक झोपड़ी में शरण ले रहे थे। तभी अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गर्जना के साथ बज्रपात हुआ, जिससे वे इसकी चपेट में आ गए।
दुर्भाग्यवश, घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को लगभग तीन घंटे बाद मिली। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के द्वारा घायलों को तत्काल हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाया गया, इधर खबर लिखें जानते तक किसी की भी मौत की पुष्टि नहीं हुई हैं