Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

परंपरा का निर्वहन के साथ कई नई चीजों का समावेश होगा इस वर्ष की रामनवमी में



सप्तमी के दिन बड़ा अखाड़ा मे होगा अस्त्र शस्त्र परिचालन सह प्रदर्शन प्रतियोगिता 

रामनवमी मे अपनी सहभागिता निभाने वाले बुजुर्गों को सम्मानित करेगी रामनवमी महासमिति

रामनवमी को और भव्य रूप देने का रहेगा प्रयास : बसंत यादव

रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्षों को किया गया सम्मानित


हजारीबाग: होली समाप्त होते ही हजारीबाग रामनवमी के रंग मे रंग जाती है। यहाँ की फिज़ा राममय हो जाता है चारों ओर जय श्री राम जय बजरंग बली के जयघोष से माहौल गुंजयमान हो जाता है। रामनवमी की तैयारी मे लोग होली के बाद जोर शोर से लग जाते हैं। रामनवमी का सुगमतापूर्वक संचालन व परंपरा का विधिवत निर्वहन करते रहने के लिए प्रत्येक वर्ष रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष का चुनाव यहाँ जितने भी अखाड़े हैं उनके अध्यक्ष सचिव व रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मिलकर करते हैं। जिसके बाद महासमिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी होती है की वो रामनवमी का संचालन व नेतृत्व करे। जो भी अध्यक्ष बनते हैं वो अपनी कमीटी का विस्तार करते हुए परंपरा का पालन करते हुए अपनी तरफ से कई नई चीजों का भी समावेश करते हैं ताकि इस महोत्सव को और भव्य रूप दिया जा सके इसी कड़ी में इस बार के निर्वाचित अध्यक्ष बसंत यादव ने इस वर्ष महासमिति के द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया की परंपरा के निर्वहन के साथ साथ नई नई चीजों का समावेश करते हुए इस रामनवमी को और भव्य रूप दिया जाय। उन्होंने आगे जानकारी दी की प्रत्येक वर्ष सप्तमी तिथि को बड़ा अखाड़ा मे अस्त्र शस्त्र परिचालन प्रतियोगिता होती है वो इस बार भी होगी साथ ही साथ उसी दिन हजारीबाग के रामनवमी मे योगदान देने वाले 101 बुजुर्गों को सम्मानित भी किया जायेगा। रामनवमी महासमिति के द्वारा इस बार हजारीबाग शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों को भी भगवामय किया जा रहा है । पूरे क्षेत्र को भगवा पताका से पाट दिया जायेगा। 2023 के अध्यक्ष कुणाल यादव द्वारा प्रारंभ किये गये नशामुक्त रामनवमी मनाने के लिए रामभक्तों को प्रेरित करने हेतु जागरुकता रथ इस वर्ष भी रवाना किया जायेगा जो विभिन्न अखाड़ा मे जाकर नशामुक्त रामनवमी मनाने को लेकर लोगो को प्रेरित करेगा। सभी अखाड़ो को पारंपरिक हथियार भेंट किये जायेंगे ताकि वे जुलूस मे बेहतर कला कौशल का प्रदर्शन कर सके साथ ही रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा की सभी श्रद्धालुगण निर्भीक होकर जुलूस देखने आये वे विभिन्न समितियों व प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर रामनवमी शोभायात्रा को सुरक्षित भयमुक्त बनाने के प्रयास मे जुटे हुए हैं । उन्होंने आगे कहा की सुदूरवर्ती क्षेत्रों से रामनवमी के शोभायात्रा देखने आये माताओं और बहनों की सुविधाओ का विशेष ध्यान रखा जायेगा। रामनवमी महासमिति के वर्तमान अध्यक्ष के द्वारा पूर्व अध्यक्षों को अंग वस्त्र देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष बिगन लाल गुप्ता राजकुमार यादव, अमरदीप यादव, सुनील केशरी, बिरेंद्र कुमार बिरु, सुधीर यादव, राजेश गोप, शशि केशरी, राजेश यादव, पवन गुप्ता, कुणाल यादव, जीतू यादव पूर्व प्रमुख अशोक यादव, समाजसेवी मनोज गुप्ता महंत विजयानंद दास समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.