Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन की मौत एक ही परिवार के है दो सदस्य,

 


हजारीबाग में गुरुवार को चार लोगों की हुई है आकाशीय बिजली के कारण मौत

घटना की सूचना मिलते ही सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी पहुंचे अस्पताल, मृतक परिजनों का बंधाया ढांढस, कहा मुआवजा के लिए सांसद का प्रशासन से हुआ बात

हजारीबाग के पदमा में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई .मृतक में दो भाई हैं वही एक दूर का रिश्तेदार बताया जाता है. मृतक में जिसमें नंदलाल साहू और शिवपूजन साहब अपने फुहेरे भाई हैं. वहीं मृतक राजकुमार साहू बेहद नजदीकी बताए जाते हैं.

हजारीबाग के गुरुवार का दिन दिल दहलाने वाला रहा. भारी बारिश के कारण ब्रजपात की घटना से चार लोगों की मौत हजारीबाग जिले में हो गई है. जिसमें एक की मौत चूरचू प्रखंड में हुई है .वही तीन लोगों की मौत पदमा प्रखंड के पदमा में हुई है. बताया जाता है कि परिवार ने चार पहिया गाड़ी की खरीदारी की थी. पीड़ित परिवार के लोग भद्रकाली मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया था. शुक्रवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने के लिए जाना था. इसके लिए परिवार बली के लिए खस्सी की खरीदारी करने के लिए गए थे . इसी दौरान तीनों लोग आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने सबसे पहले तीनों को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में ले आए. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया .शव हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 

घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है. जहां सुबह सभी परिवार के सदस्य भद्रकाली पूजा अर्चना करने के लिए गए थे.शुक्रवार को रजरप्पा मंदिर पूजा करने के लिए जाना था . इसी दौरान परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हजारीबाग सांसद के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी अस्पताल पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया एवं मृतक के परिजनों का ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल से भी बात हुई है. उन्होंने भी कहा है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सबसे पहले मिले इसके लिए प्रशासन से बात करने की बात कही है.

मृतक में नंदलाल साव पुत्र अजय साव,शिव पुजन साव, पुत्र स्व पदार्थ साव फुफेयर भाई हैं.राजकुमार साव, पुत्र बखोरी साव है दूर के संबंधी बताए जाते हैं. सभी का उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष के बीच का है।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.