पद्मा, हजारीबाग। प्रखंड स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में संस्थाध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार मेहता द्वारा महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो पूरे सप्ताह चलता रहेगा। वृक्षारोपण श्रृंखला में फलदार, छायादार तथा औषधीय गुणों वाले पौधों का रोपण प्रारंभ किया गया। पूरा महाविद्यालय परिवार इसमें सम्मिलित रहा जिसमें शिक्षकेत्तर कर्मचारी की विशेष भूमिका रही। डॉ. अनूप कुमार मेहता ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विशिष्ट दिवसों पर इस प्रकार की गतिविधियों का होना चाहिए जो न केवल महाविद्यालय परिसर की सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि पूरे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है -
जब सुरक्षित रहेगा पर्यावरण हमारा,
तब सुरक्षित रहेगा जीवन हमारा।