आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चंपाडीह में महीनों से डॉक्टर नहीं, मरीजों को हो रही परेशानी,
पदमा: ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हर पंचायत में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (AB-HWC) की स्थापना की गई है। लेकिन प्रखंड के चंपाडीह स्थित इस सेंटर में डॉक्टर की अनुपस्थिति ने स्वास्थ्य सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है। महीनों से डॉक्टर के न आने के कारण रोज़ाना दर्जनों मरीज बिना इलाज लौटने को मजबूर हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी और निराशा बढ़ती जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सेंटर में डॉक्टर नहीं होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पदमा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) या निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ता है। इससे उन्हें न केवल अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है, बल्कि समय की भी बर्बादी होती है। कई बार गंभीर स्थिति में मरीजों को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता, जिससे उनकी जान को भी खतरा बना रहता है
सूत्रों के मुताबिक, इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की प्रभारी नीलू कुमारी पिछले दो महीनों से सेंटर नहीं आ रही हैं। अब तक उनकी अनुपस्थिति में किसी अन्य डॉक्टर की नियुक्ति भी नहीं की गई है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
वहीं सिर्फ डॉक्टर की अनुपस्थिति ही नहीं, बल्कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भौतिक स्थिति भी जर्जर हो चुकी है। भवन के बाहरी दीवारों का रंग-रोगन उखड़ चुका है और छत का प्लास्टर भी बुरी हालत में है, जो कभी भी गिरकर हादसे का कारण बन सकता है। स्वास्थ्य सेवाओं के इस केंद्र की उपेक्षा से ग्रामीणों में असंतोष साफ दिखाई देता है।
सीएससी प्रभारी डॉक्टर से संपर्क न हो सका
.................
इस मामले में पदमा सीएससी (CSC) प्रभारी डॉक्टर धीरज कुमार से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझा