Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन की भौतिक स्थिति, पोषण अभियान अंतर्गत पोषण ट्रैकर ऐप में लाभुकों का आधार सत्यापन, टी.एच.आर. के वास्तविक लाभुक एवं पोषण ट्रैकर ऐप में प्रविष्टि में अंतर, आंगनबाड़ी केंद्रों में टी.एच.आर. वितरण की स्थिति, आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका की रिक्ति की स्थिति, राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना की स्थिति, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं के मानदेय/अतिरिक्त मानदेय भुगतान की स्थिति, पोषाहार मद में प्राप्त आवंटन एवं व्यय की स्थिति, मिशन वात्सल्य योजना आदि के प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में बेहतर व प्रशंसनीय कार्य करने पर बधाई दी। तत्पश्चात उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को समय-समय पर सेंटर विजिट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेंटर विजिट कर वहां कि व्यवस्था,रखरखाव, शौचालय, पानी, बिजली आदि की स्थिति का रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेषकर शौचालय और पानी कार्यात्मक है कि नहीं इसे रिपोर्ट में मेंशन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बहुत सारे आंगनबाड़ी केंद्रों का मॉडलाइजेशन किया गया है और अभी भी आंगनबाड़ी केंद्रों में काफी मेहनत करने की जरूरत है। आने वाले समय में कई नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने लाभुकों का आधार सत्यापन ससमय कर लेने हेतु सभी को निर्देशित किया।

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा ने कहा कि महिला पर्यवेक्षिकाओं को सेंटर चिन्हित करके कार्य करने की आवश्यकता है। सेंटर चिन्हित कर कार्य करने में काफी सुविधा व सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से आंगनबाड़ी केंद्रों में टी.एच.आर. का वितरण फेस ऑथेंटिकेशन से किया जाएगा। फेस ऑथेंटिकेशन का प्रशिक्षण महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया जा चुका है। सेविकाओं का प्रशिक्षण मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर ली जाएगी। स्पॉन्सरशिप योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 192 नए बच्चे को लाभान्वित किया गया है।

बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.