Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

खाद्य प्रतिष्ठानों के लिए एकदिवसीय जागरूकता सह लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया

स्वास्थ्य, चिकित्सा- शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार, रांची के निर्देशानुसार अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग डाॅ० शशि जायसवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र गुग्गी के द्वारा बरही प्रखण्ड कार्यालय परिसर में स्ट्रीट फूड वेंडर, ठेला- खोमचा एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों के लिए एकदिवसीय जागरूकता सह लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 42 रजिस्ट्रेशन निर्गत किया गया तथा उनको ठेला-खोमचा या परिसर में व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ उपयोग में आने वाले बर्तन, सफाई में उपयोग होने वाले कपडे के साथ ठेला-खोमचा एवं परिसर की सफाई रखने का निर्देश दिया गया। 

खाद्य सामग्री खरीदते समय पैकेट पर निर्माण तिथि, उपयोग की अंतिम तिथि तथा FSSAI लाइसेंस नंबर अनिवार्य रूप से देखने का निर्देश दिया गया। भोजन बनाते समय टोपी व मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री जयपाल महतो के द्वारा खाद्य विक्रेताओं को रजिस्ट्रेशन वितरण किया गया। इस कार्य के लिए श्री विकाश शर्मा एवं श्री सुरज कुमार, डाटा इण्ट्री ऑपरेटर का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.