Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

उपायुक्त का लगा जनता दरबार, फरियादियों ने लगाई मदद की गुहार।


★ उपायुक्त का लगा जनता दरबार, फरियादियों ने लगाई मदद की गुहार।
=======================

★ प्राप्त आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए त्वरित समाधान करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश।
=======================

उपायुक्त नैन्सी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने आमजनों की समस्याओं के बाबत कहा कि इनकी परेशानियों को हल करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। 

आज के जनता दरबार में शहरी सहित विभिन्न प्रखंडों से 22 से अधिक आवेदकों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित कर समाधान की मांग की। जिनमें रास्ता बंद करने, अनुकम्पा पर नौकरी, मकान से निकालने, ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने, म्यूटेशन, अवैध ट्रेंच निर्माण, ऋण स्वीकृत नहीं करने, भूमि पर जबरन चहारदीवारी, भूमी नवीनीकरण, शुल्क निर्धारण, भूमि हड़पने इत्यादि मामले शामिल रहे। 

■ *सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए स्पीड ब्रेकर की मांग:-

विवेकानंद स्कूल रोड़, और एंजल्स हाई स्कूल रोड़ के बीच में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए पंकज कुमार ने उपायुक्त महोदया से स्पीड ब्रेकर बनवाने तथा उचित यातायात व्यवस्था बनाने का निवेदन किया। ताकि कोई भी सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।

रास्ता बाधित होने से परेशान युवक, उपायुक्त ने दिया जांचोपरांत उचित करवाई के निर्देश :-
 
वहीं दारू के हरिनाथ मिस्री घर तथा पैतृक भूमि के पास आने-जाने के रास्ता पक्षकारों द्वारा बाधित कर दिये जाने से आवागमन में हो रही कठिनाई के बाबत उपायुक्त को अवगत कराते हुए इससे राहत की गुहार लगाई। उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से अंचलाधिकारी दारू को जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 


दुकान के जलने तथा क्षतिग्रस्त होने पर युवक ने की आर्थिक सहायता की मांग।

इसके पश्चात लोहसिंघना के मो. नवाज आलम ने अपने दुकान में शॉर्ट सर्किट लग जाने एवं भारी मात्रा में क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्होंने उपायुक्त से मुआवजे की मांग की। 


सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त किये जाने तथा गाली गलौज के संबंध में, महिला ने उपायुक्त से करवाई करने की मांगी मदद।
 
इस क्रम में मो. शकुन्तला देवी ग्राम पंचायत सिंदूर से उपायुक्त के समक्ष बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उन्होंने गाली गलौज दिया जाता है। साथ हीं उनके घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त किया गया। उन्होंने इस बाबत मदद करने की गुहार लगाई। जिसपर उपायुक्त ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को तत्काल प्रभाव से जांचोपरात उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 
 
जनता दरबार में समास्याओं को सुना गया, समाधान के दिये गये निर्देश
    इसके साथ ही कारू महतो ग्राम चपरी बड़कागांव ने, चपरी ग्राम में मोबाइल नेटवर्क टावर उपलब्ध करवाने, ममता देवी इंद्रपुरी चौक नूरा ने, अपने बच्चे का विद्यालय में नामांकन करवाने, किरण देवी सिंदूर थाना कोर्रा ने अबुआ आवास के संबंध में, साजदा खातून पेलावल, कटकमसांडी ने वृद्धा पेंशन,सुषमा टोप्पो तथा सुनीता देवी ने सदर अस्पताल में सफाई कर्मी के तौर पर पुनः योगदान देने कि मांग उपायुक्त महोदया से किया।


इसके साथ हीं मौके पर आये सभी आवेदनों को उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जांचोपरांत उचित एवं त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.