Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

डीएमएफडी मद से स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए उपायुक्त के सार्थक प्रयास ला रहे है रंग


सैकड़ों सफल ऑपरेशन से बन रहे है नए कीर्तिमान

======================

डीएमएफटी मद के सदुपयोग से हर क्षेत्र में हो सकता है विकास: उपायुक्त

======================


डीएमएफटी मद से जिला के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा किए गए सार्थक प्रयास अब रंग ला रहे है। 

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग में अब तक कुल 49 हिप रिप्लेसमेंट ( कूल्हा प्रत्यारोपण) और 21 टोटल नी रिप्लेसमेंट (घुटना प्रत्यारोपण) के ऑपरेशन किए गए हैं। पहले इस तरह के ऑपरेशन की सुविधा रांची और बड़े शहरों में ही उपलब्ध थी।

डीएमएफटी की ओर से ऑर्थोपेडिक विभाग में सभी सुविधाओं वाला आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनवाया गया है, ताकि हजारीबाग और आसपास के जिलों के लोगों को हड्डी से संबंधित सभी तरह के इलाज की सुविधा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ही मिल सके।


*गायनोकोलॉजी विभाग*


शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल,हजारीबाग के गायनोकोलॉजी विभाग में इस वर्ष सितंबर तक सफ़लता पूर्वक 301 सिजेरियन ऑपरेशन और 500 से अधिक नॉर्मल डिलीवरी हुई है जो निश्चय ही उल्लेखनीय कार्य है। 

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिले के कई स्वास्थ्य केंद्र सम्मानित भी हुए है। मैटर्निटी ओटी और लेबर रूम LAQshya प्रमाणीकरण प्रक्रियाधीन हैं। सभी दस्तावेजीकरण किया जा रहा है और आंतरिक मूल्यांकन में दोनों विभागों का स्कोर 80% से अधिक है। डीएमएफटी मद से दोनों विभागों का नवीनीकरण किया है एवं गायनोकोलॉजिस्ट, स्टाफ नर्स,ओटी सहायक और पैरामेडिक्स आदि रिक्त पदों पर कर्मी उपलब्ध कराए गए है। 

उपायुक्त और उप विकास आयुक्त के द्वारा सीएसआर फंड का उपयोग करके पूरी तरह से सुसज्जित आधुनिक मॉड्यूलर ओटी का निर्माण कराया जा रहा हैं ताकि हजारीबाग और आसपास के जिलों के लोगों को गायनोकोलॉजी से संबंधित उपचार शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ही मिल सके। 


*ईएनटी विभाग*


शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग के ईएनटी विभाग में ईएनटी से संबंधित 28 बड़े ऑपरेशन किए गए, जिनमें टिम्पेनोप्लास्टी, मास्टोइडेक्टोमी, राइनोलिथ, प्रीऑरिकुलर साइनस और थायरोग्लोसल सिस्ट शामिल हैं। डीएमएफटी मद से ईएनटी विभाग में एक ईएनटी विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स और ऑडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था की है, ताकि हजारीबाग और आसपास के जिलों के लोगों को ईएनटी से संबंधित बड़े ऑपरेशन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में उपलब्ध हो सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.