Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

पूर्व विधायक ने दैहर में प्रवाचन मंच का किया उदघाटन


चौपारण : कमला क्लब द्वारा कमला माता मंदिर में आयोजित दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर प्रवचना का आयोजन हुआ। पहले दिन की प्रवचन मंच का पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा पौराणिक, ऐतिहासिक अनेक जीवंत इतिहास के साक्षी दैहर के कमला माता के दर्शन मात्र से अदभुत उर्जा का संचार होता है। इस दौरान देश की सुप्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथा वाचिका पूज्य शशि प्रभा जी द्वारा कथा का रसपान किया जा रहा है। मौके पर जीप सदस्य राकेश रंजन, स्थानीय मुखीया ब्रह्मदेव भुइँया, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, भाजपा नेता अरविंद सिन्हा, आशीष सिंह, सियाराम सिंह, जन्मजेय सिंह, वार्ड सदस्य संघ प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश साव सहित अन्य उपस्तिथ थे।  आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति अध्यक्ष बबन सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश दाँगी, सचिव विक्रम कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष करुणाकर पांडेय, उप सचिव दीपक वर्मा, सदस्य अर्जुन सिंह, बिनय सिंह, शम्भू नाथ पांडेय, मुखीया प्रतिनिधि नागेंद्र दाँगी, कैलाश पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, रामकुमार पांडेय, रामकुमार पांडेय, सचिदानंद सिंह, आशीष सिंह, देवकुमार दाँगी, लखन दाँगी, पेमन दाँगी, मनोज दाँगी, कुलदीप पांडेय, सुभाष कुशवाहा, पिन्टू दाँगी, सुशील सिंह, पंकज दाँगी, मुकेश पांडेय, धर्मेंद्र दाँगी, रामप्रसाद पासवान, अनिल दाँगी, नरेश दाँगी, विजय पांडेय, राजन पांडेय, ब्रजेश कुमार, सुभम वर्मा, प्रतिकानंद पांडेय, विशंभर पांडेय, ब्रजेश पांडेय, अमितेश सिंह, मनीष पांडेय, अजित दाँगी सहित अन्य जुटे  हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.