Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

मनीष जायसवाल के सौजन्य से सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का फाइनल

माननीय सांसद हजारीबाग मनीष जायसवाल के सौजन्य से सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का फाइनल मुकाबला सलगावां बनाम खपरियावाँ बनहा के बीच हुआ जिसमे सलगावां ने (0 -1)से विजय हुआ,और वहीं फतहा की बालिकाओं ने (0-1) जमुआरी से विजय हुइ।
जिसका मुख्य अतिथि हजारीबाग के संघ संचालक व समाजसेवी श्री श्रद्धानंद सिंह थे,उन्होंने कहा की नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का 2016में कटकमदाग से शुरू किया गया था यह टूर्नामेंट आज हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के अलावा चार जिलों चतरा,कोडरमा,रामगढ़ के विभिन्न प्रखंडों में खेला जा रहा है इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता केपी ओझा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा,पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू,महामंत्री अरुण कुमार राणा, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथलेश यादव, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कुशवाहा, कुसुंभा मुख्या कल्लू राम,कटकमदाग उप प्रमुख विमल गुप्ता, खपरियावाँ मुखिया राजेश गुप्ता,कटकमदाग मुखिया प्रतिनिधि सुनील गोप, बसंत गोप,सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अभिषेक यादव,सुरेश राम, मुकेश यादव, महेंद्र यादव,कालेश्वर साव,प्रिंस कुमार,राजेंद्र यादव, भादे ऊरॉव,जगन्नाथ प्रजापति,जगन्नाथ साव,विकास यादव,सिद्धार्थ कुमार,महेश प्रसाद, दीपक पंडित,महेश धान,संजय राणा,राजू साव, आदि मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.