केरेडारी:--- दुर्गा पूजा को लेकर केरेडारी सीएचसी की ब्यवस्था देखने बीडीओ अमित कुमार व सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल पहुँचे। जहां उपस्थिति पंजी का जांच किया गया तो डॉक्टर सौम्या लकड़ा, आयुष चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल कादिर, डॉक्टर मछेन्द्र व लैब टेक्नीशियन विद्या सागर गायब मिले। इसके पश्चात दोनो अधिकारियों ने अस्पताल की जांच घर,प्रसव कक्ष, ओ पी डी ,नेत्र जांच केंद्र व दवा के स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। जांच के बाद सीओ श्री वर्णवाल ने बताया कि अस्पताल में सारा ब्यवस्था दुरुस्त है इसके बावजूद रोज ग्रामीणों का शिकायत मिलता है इससे स्पष्ट है यहां के कर्मी काफी लापरवाह हैं।अपने डिवटी को लेकर गम्भीर नही है। निरीक्षण के दौरान हिं निरी गांव से आया एक मरीज जिसके बच्चे को कुत्ता काट लिया है दो दिन से अस्पताल का चक्कर लगाने की बात कही तो सीओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई कहा कभी निरी जाकर देखो कहां स्थित है। एंटीरेबिज के इंजेक्शन रहने के बावजूद दौड़ाया जा रहा है। सीओ व बीडीओ अपनी उपस्थिति में बच्चे को इंजेक्शन दिलवाया। दोनो अधिकारियों ने कहा अब बीच-बीच मे केरेडारी सीएचसी का निरीक्षण जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि एनटीपीसी 65 केबीए का डीजी सेट अस्पताल को उपलब्ध कराया है जिसमे प्रति घण्टा लगभग 4 से 5 लीटर डीजल की खपत होगी। एनटीपीसी ने इसकी ब्यवस्था नही की और ना हिं इसके लिये अस्पताल में इतनी बड़ी फंड उपलब्ध है नतीजा डीजी धूल फांक रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज़