चौपारण में लोगों की त्तपरता से बड़ा हादसा होते होते टल गया। रविवार दोपहर जीटी रोड के पवय में कृष्णा होटल के समीप एक चलती डीजल लदे एक कॉन्टेनर का पीछे का टायर अचानक ब्लास्ट कर गया। टायर ब्लास्ट होने से ब्रेक शू टायर के जैक में फंस गया। जिसके घर्षण से टायर में आग पकड़ लिया। चालक गाड़ी को साइड कर रुका तो आसपास के लोग टायर में आग लगता देख दौड़े और बाल्टी से पानी मारकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। पर टायर में आग लगने के कारण काबू नहीं कर सके तो किसी ने अग्निशामक लाकर आग को कंट्रोल किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। तेल के टंकी में आग पकड़ने लेने पर बुझाना मुश्किल हो जाता।
ब्रेकिंग न्यूज़