Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

तीन दिन की वर्षा ने सरकार की अबुवा आवास योजना की खोल दी पोल

तीन दिन की वर्षा ने सरकार की अबुवा आवास योजना की खोल दी पोल 
दर्जन भर कच्चा मकान गिरे, कई परिवार बेघर

चौपारण - तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश ने प्रखंड मे सरकार की अबुवा आवास योजना का पोल खोल कर रख दिया है। पुरे प्रखण्ड से मिल रही जानकारी के अनुसार लगभग आठ गरीब परिवार का जो मिट्टी कच्चा घर गिर गया। जिसमे एक मिट्टी का घर गिरने से चार बच्चे दब गए थे। पर भगवान का शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ। सिर्फ घर में रखे कुछ सामान मलबे में दब कर बर्बाद हो गया। बतादें कि सभी भुक्तभोगी अपने परिवार के साथ रहता था। घर गिर जाने के कारण सभी परिवार बेघर हो गए और सभी सदस्य किसी चमत्कार की आस लिए दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं। सभी भुक्तभोगी काफ़ी गरीब है। खपरैल एवं मिट्टी का घर गिरने से बरसात में पूरे परिवार वालों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गयी है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। अब देखना ये है की प्रशासन इनकी कितनी मदद करती है। वही सोहरा मे गिरे घर के संबंध में जानकारी देते हुए दैहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को अभी तक अबुआ आवास नहीं मिला है। पर प्रतीक्षा सूची मे नाम का क्रम संख्या काफी नीचे रहने के कारण अभी तक नहीं मिला है। जबकि सरकार एवं संबंधित अधिकारियों का कहना था कि प्राथमिकता के आधार पर परिवार को अबुआ आवास का लाभ दिया जाएगा। वहीं गोबिंदपुर पंचायत के लराही में जीतन यादव, चोरदाहा पंचायत के ग्राम नावाडीह में सुकर गंझू, भगहर के मालती देवी पति स्व. लखन दांगी, लोहरा के नारायण भुइयां पिता बालेश्वर भुइयां, भंडार में नगिया देवी पति स्व. राधे साव, नगीना देवी पति मुकेश दांगी का घर बारिश से गिर गया है। गरीबो के घर गिरने से सरकार का अबुआ आवास योजना को फ्लॉप करने के लिए काफी है।सभी जगह के जनप्रतिनिधियों ने भुक्तभोगी परिवार की कठिनाई की सुचना प्रखंड प्रशासन को कर दिया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.