Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के निमित्त हजारीबाग प्रमंडल स्तरीय तैयारी बैठक संपन्न हुई

हजारीबाग जिला पार्टी मुख्यालय आर्य नगर में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर हजारीबाग प्रमंडल की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में झारखंड बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक शर्मा उपस्थित हुए । बैठक हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई । भाजपा की या परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगी । आठ दिवसीय परिवर्तन यात्रा यात्रा 695 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जो की 9 विधानसभा, 29 प्रखंड से होकर गुजरेगी । इस परिवर्तन यात्रा के अंतर्गत दो महाजनसभा, 6 जनसभा, सभा एवं 18 रोड शो का आयोजन होगा । इस परिवर्तन यात्रा की शुभारंभ 21 सितंबर को केंद्रीय गृह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी चतरा जिले के इटखोरी में स्थित मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन एवं पूजा पाठ के बाद करेंगे एवं एक महाजन सभा को संबोधित करेंगे। इस आठ दिवसीय परिवर्तन यात्रा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ,उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश मंत्री सह राज्य सभा सांसद आदित्य साहू , हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल , धनबाद सांसद ढुल्लू महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे। इस परिवर्तन यात्रा का समापन 28 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के हजारीबाग में एक महाजनसभा के बाद होगा । इस बैठक में आठ दिवसीय यात्रा की सफलता को लेकर के चर्चा की गई ।
इस बैठक में हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, चतरा जिला अध्यक्ष रामदेव भोक्ता, कोडरमा के उपाध्यक्ष, , हजारीबाग जिले के महामंत्री सुमन कुमार सिन्हा, सुनील मेहता हजारीबाग जिला के उपाध्यक्ष दामोदर सिंह, सुनील साहू हजारीबाग जिले के भाजपा कार्यालय प्रभारी जितेंद्र जैन, रामगढ़ जिले के महामंत्री राजू चतुर्वेदी, रामगढ़ भाजपा नेता विजय जायसवाल मुख्य रूप से शामिल हुए । इस खबर की सूचना जिला मीडिया सह प्रभारी विवेक जोशी ने दी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.