फ़ुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुंचे अविनाश आर्या,विजेताओं को किया समान्नित
September 16, 2024
चौपारण : झापा पंचायत के बेला टांड़ मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच का समाजसेवी अविनाश आर्या ने उद्घाटन किया। फ़ाइनल मैच में गंगाआहर की टीम विनर और झापा पंचायत के ऊँचाही टीम सेकेंड विनर रही। मैच के समापन के बाद बतौर मुख्यातिथि अविनाश आर्या चंद्रवंशी ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर,पुरस्कार राशि देते हुए,पूरे आयोजन कमिटी को धन्यवाद और आभार प्रकट किया। कहा कि इस तरह का आयोजन करते रहना चाहिए,जिससे खिलाड़ियों को भी एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म मिलता है और वह अपने गाँव के गलियारे से निकलकर अपने राज्य और देश का नेतृत्व करते हैं।उन्होंने भी सांत्वना देते हुए कहा कि,वह हर समय अपने क्षेत्र के युवाओं के साथ खड़े हैं,चाहे वह खेल के क्षेत्र में हो या पढ़ाई के क्षेत्र में या और किसी भी क्षेत्र में हर वक़्त उनके साथ खड़े रहेंगे और उनके सफलता के लिए कार्य करेंगे और संघर्ष करेंगे। साथ ही आगामी 19 सितंबर को चौपारन ब्लॉक प्रखंड मैदान में आयोजित स्वास्थ्य मेला में भी अपने समाज तथा अपने गाँव-घर के आस-पास के मरीज़ों को लेकर आने की बात कही और इच्छुक युवाओं को भी रोज़गार मेला 21 सितंबर को बरही में आयोजित किया जा रहा है।