दारू (हजारीबाग): झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे निकट आ रहा है क्षेत्र में नेताओं का जनसंपर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को भाजपा नेता डॉ अमित सिन्हा दारू प्रखंड के झुमरा पहुंचे जहां युवाओं ने उन्हें भव्य स्वागत किया। क्षेत्र भ्रमण कर जन समस्याओं को जानने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा की प्रखंड के विभिन्न गांव की सड़क का हाल बहुत बेकार है कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आए दिन लगातार सड़क हादसा में कई लोगों की जान चली गई,युवा के पास रोजगार नहीं है, वर्तमान सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर सुचारू रूप से उतारा नहीं गया है, महंगाई चरम पर है। जिला के प्रत्येक प्रखंड के अंचल कार्यालय में बिना पैसे का कोई काम नहीं होता। इन सभी चीजों को लेकर जनता त्रस्त है।
ब्रेकिंग न्यूज़