चौपारण : प्रखंड का द्नुवा घाटी के बाद अब चौपारण बाजार में भी मौत का खेल शुरू हो गया है। लगातार चार दिनों से जीटी रोड में सड़क दुर्घटना का दौर जारी है, विश्वकर्मा पूजा के दिन चौपारण बाजार के ही एक युवक का मौत हो गया था। वहीं उसके अगले दिन भी उसी के आसपास दो तीन सड़क हादसा हुआ। तीसरे दिन गुरुवार रात को भी ब्लॉक मोड़ में एक सड़क हादसा हुआ जिसमें मूर्तिया के एक युवक का मौत हो गया। शुक्रवार को भी एक महिला के पैर पर गाड़ी चढ़ाकर एक गाड़ी फरार हो गया। गुरुवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चौपारण सब्जी बाजार की तरफ से चोरदाहा पंचायत के ग्राम मूर्तिया निवासी जितेंद्र तुरी स्कूटी से एकाएक ब्लॉक मोड़ के पास निकलकर जीटी रोड पर अचनाक चढ़ गया। उसी समय बरही की तरफ जा रही ट्रक को देखकर स्कूटी सवार ने ब्रेक लगाया। जिससे स्कूटी एक तरफ और जितेंद्र तुरी ट्रक के टायर के नीचे चला गया। जिससे ट्रक रोकते रोकते अगला टायर चढ़ कर पार हो गया। जिससे जितेंद्र का कमर से निचे बुरी तरह कुचला गया। दुर्घटना की सूचना तुरंत चौपारण पुलिस को दिया गया, चौपारण पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेना चाहा परंतु सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने शव को उठने नहीं दिया एवं पुलिस प्रशासन के साथ उलझकर सड़क को जाम कर दिया।
सडक जाम की सुचना के बाद बीडीओ सीमा कुमारी, थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, विधायक अकेला यादव, पूर्व विधायक मनोज यादव सहित कई जनप्रतिनिधि दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। जहा आक्रोसित ग्रामीणो का कहना था की जीटी रोड में कछुआ गति से चल रहा अप्लाई होगा निर्माण के कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटना मे मौत हो रही है जिसका एक मात्र कारण सड़क निर्माण कंपनी जिसपर जिस पर कार्यवाई एवं मुआवजे की मांग कर रहे थे।जिन्हे काफ़ी समझाने बुझाने के बाद 4 घंटे के बाद मृतक का शव उठाया गया। वही बीडीओ सीमा कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक सिंह ने कहा की सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा।