Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

सतबहिया नाला मुख्य सड़क में बना पुलिया टूटा आवागमन बाधित

आधा दर्जन पुल टूटा , सड़क जर्जर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील

दर्जनों गांवों को सीधा प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ती है यह पुल 

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत महुदी टोला सदबहिया एवं पलांडू गांव के बीच मुख्य सड़क पर बना नाला पर बना पुल टूट गया है। जिससे आवागमन पुरी तरह ठप हो गया है।बताते चले की यह पुल दर्जनों गांवों को प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ती है।सड़क बने हुए लगभग 5 वर्ष भी नहीं हुआ है सड़क तो बनती है पर पुल पुलिया पर विशेष ध्यान नहीं रखा जाता है।बताते चले की प्रखंड मुख्यालय का बहु चर्चित पर्यटक स्थल बरसों पानी व हेंदेगिर रेलवे स्टेशन इसी सड़क के माध्यम से लोगों आवागमन करते है।इससे पहले भी सुमहगढ़ा नाला एवं उससे पूर्व दो पुलिया पूरी तरह टुट गया है।जिसे कुछ लोगों के द्वारा मिट्टी भरकर काम चलाया जा रहा है।बताते चले की महुदी से लेकर पलांडू तक लगभग आधा दर्जन पुल पुलिया का हाल यही है।पुलिया टूट जाने पर कुछ ग्रामीणों ने आसपास के झाड़ियां को काटकर सड़क में देकर लोगों को इंडिकेट किया कि आगे दुर्घटना घट सकती है सावधान हो जाए ।सड़क की हालत भी काफी जर्जर है।कई स्थानों पर सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई है। पुल टूट जाने से विशेष कर मरीज , शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही है।इसलिए इन तमाम पुल पुलिया का बनाने की मांग की गई है। मांग करने वालों में मुख्य रूप से तलसवार पंचायत की मुखिया गीता देवी , आंगों पंचायत मुखिया नीलम मिंज , शिक्षक अजय कुमार,
 कांडतरी पंचायत पूर्व मुखिया पारसनाथ प्रसाद , पंचायत समिति सदस्य संगीता कुमारी मेघा कुमारी एवं रंजीत चौबे ,पंसस प्रतिनिधि मुनेश्वर गंझू , मिथिलेश साव, शमशेर आलम तनवीर आलम , मोहम्मद यूनुस , प्रेम राणा , त्रिभुवन महतो , संतोष ठाकुर , प्रदीप महतो , सुरेंद्र महतो , मोहित कुमार , राजनाथ महतो , सुनील कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने तमाम पुल पुलिया व सड़क बनाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.