Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर

हजारीबाग 26 सितंबर को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया शिविर का शुभारंभ एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य राहुल जैन (टोंगिया) तत्पश्चात अभिषेक रंजन,रिशु कुमार, अशोक कुमार, अभिषेक कुमार,प्रदीप कुमार, संजय कुमार, टिंकू लाल विश्वकर्मा ,राजन कुमार, आशीष कुमार ,अनीश कुजूर, सदमान खान, नौशाद आलम और एम डी त्योकुब आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया एक 17 वर्षीय युवती ,जिसका हीमोग्लोबिन दो हो गया था और उसका ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव था उसे तत्काल रक्त की आवश्यकता थी, ब्लड बैंक में एबी नेगेटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था ऐसे में बरकट्ठा निवासी, एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य नियमित रक्तदाता संजय कुमार से अध्यक्ष ने संपर्क किया , वे उनके एक फोन पर अपना सारा काम छोड़कर रक्तदान हेतु हजारीबाग आ गये साथ ही नियमित रक्तदाता टिंकू लाल विश्वकर्मा रक्तदान कर युवती की जान बचाई रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया रक्तदान शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन महामंत्री विनीत छाबड़ा कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति शमशाद आर खैरी मुकीम अख्तर सुशील कुमार शीला कुमारी मधु कुमारी निहाल राज उदय कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.