कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरहागड़ा में प्रतिबंधित गौ मांस जो की 21 सितम्बर दिन शनिवार को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया था जिसमें पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्रवाई न होने को लेकर के ग्रामीण एवं पूरे हिंदू समाज के लोगों में नाराजगी है,*
September 27, 2024
मामला हजारीबाग जिले के *कटकमसांडी* थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरहागड़ा का है जहां ग्रामीणों द्वारा प्रतिबंधित गौ मांस को पकड़ा गया था इधर ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर मुख्य आरोपी शेरघाटी निवासी मोहम्मद इरफान उर्फ छोटू पिता असरफ सह के द्वारा प्रतिबंधित गौ मांस बांटा जा रहा था जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय कुरहागडा के लोग पिछले 1 वर्ष से प्रतिबंधित गौ मांस ले रहे थे कुरहागड़ा के अल्पसंख्यक लोग प्रतिबंधित मांस का खरीद बीकरी कर रहा था जिसमे ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ के दौरान उपरोक्त व्यक्ति ने अपनी सहमति से बयान दिया था जिसमें मुख्य रूप से इस व्यवसाय में कुरहागढ़ा गरवा निवासी बबलू राय पिता तूफानी राय एवं समीम राय पिता सुभान राय, को मुख्य रूप से शामिल बताया तथा इस व्यवसाय में 20-25 अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं जिसका नाम अज्ञात है वही बताते चले कि इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है एवं जितने भी आरोपी नामजद हैं उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है जिसके कारण हिंदू समाज एवं पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है क्षेत्र के हिंदू समाज के लोगो का कहना है कि आरोपी जिस प्रकार से हिंदू भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा कर खुलेआम बाहर घूम रहे हैं इससे यह स्पष्ट होता है प्रशासन एक पक्षीए कार्रवाई कर रही है। प्रशासन के इस रवैया से समाज काफी असंतुष्ट महसूस कर रहा है लोगों का कहना है ऐसे आसामाजिक तत्वों का जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो ताकि माहौल और भी खराब नहीं हो। और कानून का खोफ हर अपराधी के अंदर होना चाहिए। लोग आज प्रशासन के वरीय पदाधिकारी से मिलकर के भी घटना से अवगत करवाया है। एवं जल्द गिरफ्तारी की मांग की है अन्यथा समाज लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।