चौपारण : चुनाव को लेकर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी भी सक्रिय हो गई है। प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष मन्टू यादव के नेतृत्व में प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के मजबूती पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रखंड अंतर्गत पंचायत दैहर में कांग्रेस कमिटी के विस्तार को लेकर पंचायत स्तरीय बैठक हुई। बैठक में लगभग 50 सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें सर्वसमिति से कांग्रेस पार्टी के दैहर पंचायत अध्यक्ष विक्रम कुमार,सचिव शम्भु दाँगी,उपाध्यक्ष रीना देवी,उपसचिव श्याम कुमार रजक एवं कोषाध्यक्ष नरेश सिंह बनाए गए। इसके अलावा पंचायत के सभी 8 बूथों के लिए भी 11 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया। मौके पर मुखिया ब्रह्मदेव भुइँया,मुखीया प्रतिनिधि नागेंद्र कुशवाहा सहित कई ग्रामीण उपस्तिथ थे।
ब्रेकिंग न्यूज़