Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग 18 घंटा बाद जाम हटा

हाईवा और मोटरसाइकिल टक्कर में 22 साल के युवक की मौत, एक घायल

मृतक चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेबारा गांव का निवासी था

केरेडारी :---- बुधवार की शाम तकरीबन 7 बजे केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग अंतर्गत बूढ़ी मईया सड़क मार्ग के समीप गंगटिया गड्ढा के पास हाईवा और मोटरसाइकिल के बीच आपसी टक्कर में 22 साल के युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। मृतक युवक की पहचान चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेबारा गांव निवासी विजय पांडेय का छोटा पुत्र अभिषेक पांडेय के तौर पर की गई। इस दुर्घटना में चतरा जिला के लोढ़ा गांव निवासी शंकर यादव के पुत्र कृष्णा यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए फिलहाल रांची ले जाया गया है। मृतक युवक अभिषेक पांडेय बड़कागांव प्रखंड में बजाज फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट के तौर पर कार्यरत था और घायल कृष्णा यादव के बारे में जानकारी नहीं मिला है। घटना के दिन दोनो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार थे और टंडवा से बड़कागांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच केरेडारी टंडवा मुख्य पथ में जहां कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य हाईवा वाहन से ट्रांसपोर्टरों द्वारा प्रतिदिन किया जाता है मोटरसाइकिल सवार दोनो युवक हाईवा संख्या जे एच 13 सी 3220 जो सिमरिया निवासी उपेंद्र सिंह का बताया जा रहा है उसमें पीछे से भयावह टक्कर हो गई। जिसमे एक की मौत और एक घायल हो गया। इस घटना के बाद तत्काल केरेडारी टंडवा मुख्य पथ को जाम कर दिया गया। जाम बुधवार की शाम से 7 बजे से गुरुवार के दिन दोपहर के 3 बजे तक बना रहा। जाम लगने के बाद इसे हटाने के लिए एवं पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने हेतु बड़कागांव अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल थाना प्रभारी अजीत कुमार के अलावे प्रमुख सुनीता देवी पेटो पंचायत के पसस अरविंद साव मुखिया कोशिल्या देवी गुरुदयाल साव प्रेमरंजन पासवान, जेएलकेएम के बालेश्वर कुमार, लिलाधन प्रजापति बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम एवं सर्व ब्राह्मण समाज टंडवा के उपेंद्र पांडेय (राहम) अजीत पांडेय (केमो) समेत अन्य
पदाधिकारियों ने मृतक एवं घायल के परिजनों से सहमति लेते हुए ट्रांसपोर्टिंग का लाभ ले रही कंपनी जिसमे प्रगति, पीएनएम एवं रित्विक कंपनी शामिल है उसके पदाधिकारियों से क्रमशः प्रदीप नारायण मोहन गुप्ता व अन्य से वार्तालाप करके मृतक के परिजन को आर्थिक सहयोग के तौर पर साढ़े चार लाख रुपए एवं घायल के समुचित इलाज का प्रबंध कराने हेतु एक लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करने की बात पर 18 घंटा बाद जाम हटा लिया गया। जिसके बाद आवागमन सुलभ हो गई। मृतक के पक्ष से पत्रकार पुरुषोत्तम ने बताया की इस अप्रत्याशित घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में चाचा मामा मामी सभी रिश्तेदार केरेडारी घटना स्थल पहुंचे थे जबकि पिताजी उड़ीसा राज्य में काम करने की वजह से नहीं पहुंच सके थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.