Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

चामुदोहर में खुला कृषक गुरुकुल,ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण


बरकट्ठा: प्रखण्ड के ग्राम चामुदोहर में मानव विकास संस्था ने कृषक गुरुकुल खोला ।इसमें ग्रामीणों को पौधा तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया।ग्रामीणों को बिना मिट्टी का पौधा तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया।वहीं महिला मंडल के सदस्य एवम किसान क्लब के सदस्यों के माध्यम से प्रैक्टिकल कर बिना मिट्टी के टमाटर , मिर्ची और बैंगन का पौधा तैयार करने की शुरुआत किया गया।संस्था सचिव बीरबल प्रसाद ने सभी ग्रामीणों को बताया कि इस गुरुकुल में हमलोग कम से कम पानी का प्रयोग करके और काम लागत में अधिक से अधिक खेती करेंगे और इन्होंने कहा कि अब किसी गांव में किसी भी पुरुष को बाहर जाकर काम करने की जरूरत नहीं होगी अब सभी लोग घर में रह कर अपने ही गांव में खेती बारी करके अपने परिवार के लिए जीविकोपार्जन करेंगे साथ ही प्रत्येक गांव में दो दो नर्सरी तैयार करने को कहा जिससे लोग कम से कम पैसे में पौधों को बेच कर अपना जीविकोपार्जन कर सकते है और इन्होंने ये भी बताया कि ये कृषक गुरुकुल में बरकट्ठा प्रखण्ड के ग्राम मेरमगड्डा, गोरहर, चामुदोहर और खरियो में दो दो यूनिट में गेंदा फूल की खेती की भी शुरुआत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में को सफल बनाने में संस्थाकर्मी राहुल कुमार, रोबिन कुमार, मरियादास बास्के, कार्तिक महतो, रोहित टुडू, अंजू मुर्मू एवम अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.