जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के प्रथम दिन का समापन स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आज संपन्न हुई प्रतियोगिता परीक्षा कुल तीन पालियों में संपन्न हुईं, जिसमें 26146 विद्यार्थियों के विरुद्ध प्रथम पाली में 10403, द्वितीय पाली में 10401 एवं तृतीय पाली में 10362 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। आज संपन्न हुई प्रतियोगिता परीक्षा में कुल कमरों की संख्या 871 थी वहीं विक्षकों की संख्या 2151 थी।
ब्रेकिंग न्यूज़