स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम क्षेत्र में चला सफ़ाई अभियान
======================
स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 21.09.2024 को नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के निदेशानुसार हजारीबाग झील परिसर में जनभागीदारी से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज के अभियान का शुभारंभ नगर आयुक्त द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सद्वावना विकास मंच,श्रीरामचरित सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय सिंह, महिला अध्यक्ष स्वेता सिंह एवं सदस्य महताब आलम , सोहेब अहमद, शिबली अहमद एहसान मनोज कुमार , सुधा कल्याण के सदस्यों द्वारा झील एवं पर्यावरण समिति के सदस्यों की भागीदारी रही। स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगो के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अभियान में नगर प्रबंधक राजीव रंजन, फरहत अनिसी, अर्पण इंदवार, लेमांशु कुमार, मो महफुज आलम, कनीय अभियंता रामचंद्र प्रसाद,सुधीर कुमार, अंकित कुमार, आतिश आनंद, शाहिल कुमार रवी, तिलकधारी बेदिया ,अविनाश कुमार, एम आई एस स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह, प्रधान जमादार दीपक कुमार,विधि सहायक अब्दुल राशिद उपस्थित थे।
नगर आयुक्त ने सभी शहरवासियों से अनुरोध किया कि अपने शहर को साफ रखने में अपना योगदान दे, कूड़ा कचरा यत्र तंत्र न फेके तथा कूड़ेदान का प्रयोग करे।
इसके अतरिक्त नगर आयुक्त ने डंपिंग यार्ड, मंडई, मार्केट कॉम्प्लेक्स, टैक्सी स्टैंड, खीरगांव में प्रस्तावित आई एस बी टी, का निरक्षण किया।इस दौरान उपनगर आयुक्त ज्योति सिंह कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, कनीय अभियंता रामचन्द्र प्रसाद उपस्थित थे। डंपिंग यार्ड में हो रहे अतिक्रमण को नगर आयुक्त ने संज्ञान में लेते हुए यथा शीघ्र हटाने का निदेश दिया। खीरगाव में प्रस्तावित आई एस बी टी के बाउंडरी वाल को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया।