पदमा : प्रखंड के सरैया चट्टी निवासी कृष्णा केसरी की पत्नी सोनी देवी की सांप काटने से शनिवार को मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह सोनी देवी शनिवार को भी सुबह ताजी सब्जी तोड़ने के लिए खेत पर गई थी.शब्जी तोड़ने के क्रम में उसे पैर मे कुछ काटने के जैसा महसूस हुआ, वह तुरंत घर लौट कर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी,
जबतक परिजन कुछ समझ पाते उसे साफ साफ दिखना बंद हो गया, जिसके बाद परिजनों ने आनन पालन मे गांव के डॉक्टर के पास ले गए , जहाँ डॉक्टर ने तुरंत परिजनों को हज़ारीबाग अस्पताल ले जाने की बात क़ह दी , वहीं अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही महिला ने दम तोड़ दिया, इधर मौत की सूचना मिलते ही पूरे घर परिवार के साथ गांव में मातम छाया हुआ हैं.ज्ञात हो कि उक्त महिला के एक लड़का और दो लड़की है।