हजारीबाग जिले के दारु प्रखंड अंतर्गत एफएनएचडब्ल्यू (फूड, न्यूट्रिशन, हेल्थ एंड वॉश) कार्यक्रम के तहत बुधवार को विभिन्न राज्यों से पहुंचे वरीय पदाधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों से आए एसआरएलएम (स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन) से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। पदाधिकारियों ने भ्रमण के दौरान आजीविका महिला ग्राम संगठन, इरगा, आंगनवाड़ी केंद्र, पोषण वाटिका, महिला संकुल संगठन, दारु तथा अन्य स्थलों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने पोषण संबंधी नवाचारों, स्थानीय संसाधनों के उपयोग और महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। जेंडर रिसोर्स सेंटर की दीदियों से मुलाकात कर उनके कार्यों और जागरूकता अभियानों की भी जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान जेएसएलपीएस हजारीबाग कार्यालय के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय, दारू में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव भी दिए। इस क्षेत्र भ्रमण का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के अनुभवों का आदान-प्रदान करना और जमीनी स्तर पर चल रहे स्वास्थ्य संबंधित कार्यों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना था, जिससे भविष्य में इन कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।