उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद द्वारा सदर प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत संचालित योजनाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, लक्षित जन वितरण प्रणाली (TPDS) की दुकानों तथा स्थानीय विद्यालयों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने आवास निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने, मनरेगा कार्यों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से निष्पादित करने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को समुचित पोषण उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जन वितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्यान्न वितरण की नियमितता एवं पारदर्शिता की जांच की गई तथा विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया।
इसके उपरांत प्रखंड सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जमीनी स्तर पर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सतत निगरानी रखें और आम जनता को योजनाओं का लाभ त्वरित एवं निष्पक्ष रूप से सुनिश्चित करें।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण और समीक्षा बैठकें जारी रहेंगी ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।