मुहर्रम पर्व को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मुहर्रम कमिटी के सदस्यों के साथ की बैठक
हजारीबाग जिले में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था एवं समुचित तैयारी सुनिश्चित करने हेतु आज छडवा डैम में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन की अध्यक्षता में मुहर्रम कमिटी के सदस्यों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ताजिया जुलूस के मार्ग, समय निर्धारण, विधि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, एंबुलेंस की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित विभागों को समय रहते सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो। साथ ही, उन्होंने मुहर्रम कमिटी के सदस्यों से भी सहयोग की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने जुलूस के दौरान शांति बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने तथा CCTV कैमरा व ड्रोन से निगरानी रखने की बात कही। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने तथा किसी भी तरह की सूचना तत्काल प्रशासन को देने की अपील की।
बैठक में सदर एसडीएम श्री वैद्यनाथ कामती, कटकमसांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थी।
इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की तथा हर स्थिति में प्रशासन द्वारा आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया।