पदमा। कुटिपिसी पंचायत के नावाडीह गांव में शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हुए बज्रपात (आकाशीय बिजली) की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में खेत में काम कर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतक की पहचान नावाडीह निवासी प्रकाश प्रसाद मेहता, पिता विशुन महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे अपने खेत में बिहन (धान) की रखवाली के लिए चौकी दे रहे थे, इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वहीं पास के खेत में काम कर रही मसोमत कपूरणी देवी, पति स्वर्गीय महादेव महतो भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। उन्हें ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।