सड़क का नामकरण झारखंड के नगर विकास एवं आवास विभाग के माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा किया गया।
=================
*इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह,सदर विधायक श्री प्रदीप प्रसाद भी रहे मौजूद*
=================
हजारीबाग के पीटीसी चौक से पीडब्ल्यूडी चौक सड़क आज से "शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी पथ" के नाम से जाना जाएगा। आज 15 जून को इस मार्ग के नामकरण की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई।
इस नामकरण कार्यक्रम का शिलान्यास माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा किया गया।
माननीय मंत्री ने कहा कि शहीद के सम्मान में यह एक छोटी सी श्रद्धांजलि है। हमें अपने शहीदों के बलिदान पर गर्व है। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आगे कहा कि शहीदों को याद रखना समाज की जिम्मेवारी है।
इस कार्यक्रम में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, सदर विधायक श्री प्रदीप प्रसाद,शहीद कैप्टन करमजीत सिंह का पूरा परिवार और बड़ी संख्या में समाज के लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 12 फरवरी को हुए एक आईईडी विस्फोट में सेना के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी शहीद हो गए थे। शहीद करमजीत सिंह बक्शी हजारीबाग के जुलू पार्क के रहने वाले थे। वे अजिनदर सिंह बक्शी और नीलू बक्शी के एकलौते पुत्र थे।
सड़क का नामकरण शहीद जवान के नाम पर होने से यह राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव तथा देशवासियों को प्रेरणा देगी।
*#TeamPrdHzb*