पदमा राजा किला मार्ग विवाद: जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से की मुलाकात
पदमा प्रखंड में स्थित पदमा राजा किला के बगल से गुजरने वाले सौ से अधिक वर्षों पुराने मार्ग को खोलने से विवाद गहरा गया है। कुछ दिन पूर्व पदमा मुखिया अनिल मेहता ने पदमा सीओ से मुलाकात कर, वर्षों से बंद पड़े इस रास्ते को खोलने का आवेदन दिया था। जब कुछ दिनों तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर 16 मार्च को बिना पूर्व सूचना के रास्ता खुलवा दिया गया, तो राज परिवार ने इस बात पर आपत्ति जताई। शिकायत दर्ज होते ही पदमा ओपी पुलिस ने रात में जेसीबी मालिक समेत तीन व्यक्तियों को पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया।इस पर नाराज होकर जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण अंचल अधिकारी मोतीलाल हेंब्रम से मिले और मांग की कि गिरफ्तार व्यक्तियों को तुरंत रिहा किया जाए तथा मार्ग को आधिकारिक तौर पर खोलने की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जाए। अंचल अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
इसी बीच, सोमवार को पदमा राजा के पोते और हजारीबाग के पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह भी किला पहुंचकर मामले की तह तक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस रास्ता खोलने की प्रक्रिया को अवैध बताते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।
इस विवाद को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और प्रशासन के अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।