चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत बरहमौरिया निवासी मथुरी यादव पिता गिरधारी यादव का बांडी सोत (तालाब) में डूबने से मौत हो गई । मथुरी यादव के डूबने की सूचना से गांव में मातम छा गया। और परिजन तालाब पर चीखने चिल्लाने लगे घटना की खबर सुनकर आसपास के तैराक मथुरी को के शव को काफी मशक्कत के बाद नीकाला। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला एवं थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के परिजनों आपदा राहत कोष के तहत सरकारी प्रावधान का लाभ मिलेगा। वहीं विधायक अकेला ने पीड़ित परिवार को ढाढस दिलाते हुए सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दी। शव को निकाले जाने के बाद आपदा मित्र एम्बुलेंस से मृतक के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
ब्रेकिंग न्यूज़