टाटीझरिया -- टाटीझरिया प्रखंड के भराजो पंचायत के अमनारी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 15दिवसीय श्रीअन्न व मोटे अनाज की प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण रविवार से प्रारंभ हुआ जिसका उद्घाटन मुखिया स्वास्तिका कुमारी, निदेशक संजय कुमार,विनय कुमार, केंद्र प्रबंधक प्रवीण वर्मा ने फीता काटकर किया। केंद्र प्रबंधक द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्यशिक्षण कार्यक्रम में समुह से जुडे 50 महिलाओं ने भाग लिया। निर्देशक संजय एवं विनय ने कहा कि महिलायें मोटे अनाज की प्रोसेसिंग कर आत्म निर्भर बन रही है। मक्का,मडुवा,ज्वार,बाजरा,समेत अन्य मोटे अनाज की प्रोसेसिंग के लिए 15 दिन में 90 घंटा का निशुल्क प्रशिक्षण सरकार दे रही है। प्रशिक्षण लेने वाली सभी महिलाओं को सहायता राशि के रूप में पांच हजार ओनलाईन खाता में भेज दिया जायेगा। महिलायें प्रशिक्षण प्राप्त कर मडुवा का विस्कुट,आटा एवं मक ई का पोपकोर्न,ज्वार तथा बाजरा का आटा का प्रोसेसिंग कर बाजार में बेच सकती है। बर्तमान में देश की 60 प्रतिशत आबादी हाई ब्लड प्रेशर,शुगर,निमोनिया,गठिया बात जैसी जान लेवा बीमारी से जुझ रही है।मडुवा का आटा शुगर मरीजों के लिए लाभकारी है। वहीं मुखिया ने कहा कि यह प्रशिक्षण लेने वाली महिलायें आत्मनिर्भर बनेगी तथा बाजार में अपना समान बेचेगी। वहीं सरकार की ओर से आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार लोन भी देगी। यह योजना महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री ने लाये है ताकि सब आत्मनिर्भर बन सके। मौके पर वार्ड सदस्य संगीता देवी समेत सभी प्रशिक्षण ले रही महिलायें उपस्थित थी।
ब्रेकिंग न्यूज़