आज दिनांक 19.09.2024 को हंस फाउंडेशन,रांची के साथ अनुमण्डल अस्पताल, बरही में सुदुरवर्ती क्षेत्रों के किडनी के बीमारी से पीड़ित लोगों के उचित ईलाज हेतु Dialysis की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एमओयू किया गया। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग के अतिरिक्त जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डायलासिस (Dialysis)की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। हंस फाउंडेशन, रांची के द्वारा जिले के चौपारण प्रखंड में 04 मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन कर सुदुवर्ती क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त संस्थान के द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। उक्त एमओयू के अवसर पर हंस फाउंडेशन,रांची के प्रतिनिधि, जिला आर०सी०एच० पदाधिकारी, हजारीबाग तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, हजारीबाग के सदस्य उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़