Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ उपायुक्त ने की ब्रिफिंग


हजारीबाग में कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए उपायुक्त ने दिए है निर्देश

जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए बनाए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आज 19 सितंबर को नगर भवन में हुई आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत आगामी जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के आलोक में आयोजित होने वाले झारखंड स्टाफ सलेक्शन परीक्षा में संलग्न सूची के अनुसार सभी केंद्रो के केंद्राधीक्षकों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु तैयारी के निमित्त ब्रीफिंग की गई।
उपायुक्त ने इस दौरान सभी उपस्थित केंद्राधीक्षकों को आयोजित होने वाले परीक्षा के समयावधि का विशेष ध्यान रखना को कहा,साथ परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा घड़ी,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रवेश न हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया।
उन्होंने बताया कि हजारीबाग में लगभग 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह प्रतियोगिता परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने उपस्थित सभी केंद्राधीक्षको को विवाद रहित एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने का निर्देश दिया। 
परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया। उन्होंने संपूर्ण परीक्षा अवधी के दौरान स्टैटिक एवं फ्लाइंग मजिस्ट्रेट को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी केंद्राधीक्षको को आवश्यक सामग्रियों/किट का भी वितरण किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त के अलावा, एसडीपीओ शिवाशिष कुमार, बरही एसडीओ,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सभी बीडीओ एवं सीओ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.