आवेदक प्रकाश कुमार चौधरी, पिता स्व० छोटेलाल चौधरी, ग्राम पो०- चुगलामों, थाना- बरकट्ठा, जिला- हजारीबाग के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया कि, इनके विरूद्ध वन विभाग बरही के वन परिसर पदाधिकारी अमर आनन्द सरस्वती के द्वारा झुठा केस सं0-63/24 दर्ज किया गया है। जब ये अपनी फरियाद लेकर अमर आनन्द सरस्वती वन परिसर पदाधिकारी, बहरी के पास गये, तो उनके द्वारा बोला गया कि अगर नाम हटवाना है, तो 15,000/-रू० रिश्वत के रूप में लगेगा। ये (आवेदक) रिश्वत देना नही चाहते थे। इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि०ब्यूरो, हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिये। उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया, तथा सत्यापन के क्रम में प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अमर आनन्द सरस्वती तथा वनरक्षी बासुदेव के द्वारा आवेदक से 15,000/-रू० रिश्वत के रूप में मांगे जाने की बात की पुष्टि हुई। आवेदक के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग थाना कांड सं0- 12/24, दिनांक- 26.09.2024 पंजीकृत किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के ट्रैप टीम के द्वारा आज दिनांक 27.09.2024 को वरही चौक पर ट्रैप की कार्रवाई की गयी। अभियुक्त बासदेव भक्त मालाकार को वादी से 15,000/- रू० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही प्राथमिकी के मुख्य अभियुक्त अमर आनन्द सरस्वती के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
*पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि०ब्यूरो, (प्रमंडलीय कार्यालय) हजारीबाग।*