चरही :- आजसू पार्टी का हजारीबाग जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो के द्वारा जिला कमिटी में विस्तार किया गया है। *जिला उपाध्यक्ष पद में बड़कागांव प्रखंड से राम चंदर साव पकरी बरवाडीह को नियुक्त किया गया है*। वहीं *डाडी प्रखंड से संयोजक अनुसूचित जाति पद पर सुदर्शन भूईयां को ग्राम बलसागरा से नियुक्त किया गया है* इन सभी लोगों को पार्टी कार्यालय हजारीबाग में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष महतो ने स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा जिला स्तर पर आप लोगों को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसको पार्टी संगठन के लिए समय देकर महत्वपूर्ण योगदान देकर कामयाबी की मंजिल की ओर बढना है। आने वाले दिनों में झारखंड में विधानसभा चुनाव आने वाले है जिसको मद्दे नजर देखते हुए संगठन मैं आम जनों को जोड़कर संगठित करने के लिए तत्पर रहे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़