जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के पांचवां दिन में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम।आज भी योगासन ,वुशू चयन ट्रायल रैसलिंग, तीरंदाजी ट्रायल प्रतियोगिता के तहत अंडर - 14, अंडर- 17, अंडर- 19 बालक- बालिका से गुलजार रहा जिला स्कूल मैदान में आयोजन किया गया। जैसा कि विदित है ,कि हजारीबाग जिले के जिले में आकर तीन प्रतियोगिता ट्रायल में अपना दम खम दिखाऐ, और यहां से जो बच्चे विजयी होंगे, वह राज्य में जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। जिले के खेलो झारखंड 2024 प्रतियोगिता को सफल नेतृत्व जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रवीण रंजन कर रहे है । वही सभी तरह के टेक्निकल्स में खेल शिक्षकों ने अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। योगासन प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 मे बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर सन्नी कुमार,नेता जी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय हजारीबाग द्वितीया स्थान पर जयदीप कुमार सिंह, अंडर 14 बालिका वर्ग में क्रांति कुमारी,के जी बी भी पदमा,अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम स्थान तापेश्वर कुमार, द्वितीया स्थान पर पियुष कुमार और तृतीय स्थान पर धीरज कुमार, रावानी,अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अनुराधा कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह, द्वितीया स्थान पर सोनम कुमारी, अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम स्थान अरूण कुमार द्वितीया स्थान पर कुश कुमार यादव,अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर नेहा कुमारी द्वितीया स्थान पर श्रेया वर्मा और तृतीय स्थान पर रीतिका कुमारी वही वुशू चयन ट्रायल में अंडर 17बालिका वर्ग में काजल कुमारी एवम् यासोदा कुमारी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पदमा का चयन राज्य स्तर पर हजारीबाग जिले का नेतृत्व करेगी। कुश्ती बालक वर्ग अंडर 17 में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र प्रियांशु कुमार राणा, 55-60किलो ग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर,60-65 किलो ग्राम वर्ग में भार वर्ग में अजित कुमार राणा प्रथम स्थान पर तथा 57-61 किलो वर्ग में चन्दन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल प्राप्त किया । बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग में 22 खिलाड़ी का हुआ पंजीयन बालिका वर्ग में 02 पंजीयन, बास्केटबॉल में दो बालक,गतका प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 14और बालिका वर्ग में 14, तलवार बाजी बालक वर्ग में 10 , बालिका वर्ग 00, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 26, पंजीयन स्केटिंग प्रतियोगिता बालक 17तथा बालिका 04, कराटे प्रतियोगिता में बालक 04और बालिका वर्ग में 12 , पंजीयन किया गया है।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में लेखा पदाधिकारी,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के साथ बीआरपी /सीआरपी एवं सहायक अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।