हजारीबाग अंतर्गत पदमा प्रखंड के सूरजपुरा परतन खेल मैदान में 19/09/2024 दिन गुरुवार समय 2:00 बजे से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य एवं शानदार समापन एवं फाइनल मुकाबला सुरुजपुरा के परतन खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा के माननीय सांसद आदरणीय श्री मनीष जायसवाल, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व बरही विधायक मनोज कुमार यादव उपस्थित रहेंगे।