सेकेंड टॉपर प्रेरणा कुमारी 470 अंक 94 %
श्रेय आनंद 464 अंक 92.8 फीसदी
पदमा प्रखंड की बेटियों ने किया झारखंड में नाम रोशन, इंटर कला में स्टेट टॉपर्स में रही प्रेरणा और श्रेया
हज़ारीबाग, पदमा प्रखंड की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है। कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इंटरमीडिएट कला संकाय के झारखंड बोर्ड परिणामों में पदमा की दो बेटियों ने प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
राम नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, पदमा की छात्रा प्रेरणा कुमारी, पिता श्रवण कुमार सिंह एवं माता शशि किरण की सुपुत्री ने झारखंड राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रेरणा की सफलता ने न सिर्फ उसके माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है, बल्कि पूरे पदमा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
वहीं पदमा की ही एक और होनहार छात्रा श्रेया आनंद, पिता नवल किशोर प्रसाद की बेटी ने भी राज्य स्तर पर चौथे स्थान प्राप्त कर सफलता की नई कहानी लिखी है।
प्रेरणा कुमारी ने 500 में से 470 अंक प्राप्त कर स्टेट सेकंड टॉपर बनीं हैं. उन्हें कुल 94 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं. बता दें कि प्रेरणा को सबसे ज्यादा मार्क्स 96 अंक भूगोल विषय में प्राप्त हुआ है . वहीं श्रेय कुमारी ने 500 में से 464 अंक प्राप्त कर स्टेट में चौथा स्थान लाकर 92.8 फीसदी मार्क प्राप्त किया है।
इन दोनों बेटियों की उपलब्धियों से पूरे पदमा पंचायत में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों, विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रेरणा और श्रेया को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पदमा की बेटियों की यह कामयाबी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।