*नए उपायुक्त ने विकास शाखा के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
हजारीबाग जिले के नए उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने अपने पदभार ग्रहण करने के बाद विकास शाखा के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम जिलांतर्गत आने वाले विधानसभा, प्रखंड और जिले की भौगोलिक स्तिथि की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से विभाग की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने दिशा की बैठक में दिए गए निर्देश का समीक्षा करने और योजनाओं को पूर्ण करने के लिए सबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने एसी और डीसी बिल के स्टेटस की जानकारी ली और बिल पेंडेंसी को कम करने के लिए प्रत्येक महीने मॉनिटरिंग करने के लिए सबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने कहा कि सांसद व विधायक मद के लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए उनके प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विधायक मद का जो आवंटन प्राप्त हुआ है उसे विपत्र तैयार कर आवंटन खाते में जमा करने हेतु सबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में उन्होंने कहा कि तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित योजना बेहतर व गुणवतापूर्ण हो इसके लिए सबंधित एजेंसियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिला अनाब्द्ध मद से पीवीटीजी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास और पेयजल के विकास हेतु प्रतिवेदन की मांग सबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग करने हेतु निर्देशित किया। इस संबंध मे उन्होंने कहा कि पीवीटीजी परिवारों को पीएम जनमन जैसे कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत अच्छादित करने का कार्य किया जाय।
बैठक में उन्होंने मनरेगा की भी समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा योजना में प्रगति बढ़ाने हेतु सबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति बढ़ाने हेतु डीपीएम को निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सबंधित क्षेत्रों के पर्यटन स्थल का भ्रमण किया जाएगा। उन्होंने जिले मे सूचीबद्ध पर्यटन स्थल की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सबंधित पदाधिकारी को विभिन्न पर्यटन स्थल में वर्तमान में संचालित योजना का अद्यतन प्रतिवेदन देने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में उपलब्ध ब्लॉक कॉर्डिनेटर की सूची देने और रिक्त पदों में शीघ्र भर्ती करने को लेकर सबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना के लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पंचायती राज के द्वारा जिले के प्रत्येक पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं की पूर्ण विवरण प्रतिवेदन के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश पंचायती राज पदाधिकारी को दिया। उन्होंने सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति, राइस मिल,गोदाम, कोल्ड स्टोरेज से सबंधित पूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के अलावे, डीडीसी श्री इश्तियाक अहमद, डीपीओ श्री पंकज तिवारी, डीपीआरओ श्री रोहित कुमार, डीसीओ सहित कई विभागीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।