15 मई गुरुवार को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ितों व्यक्तियों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन ने किया शिविर का शुभारंभ नवीन जैन ने रक्तदान करके किया तत्पश्चात छोटन अंगुरिया , नानक सरण, मुकेश कुमार, अमित कुमार ,सत्यम कुमार, भोला कुमार,दीपक गुप्ता, अनिल कुमार मेहता, ए के साव एवंउदय कुमार सिंह, आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। श्री जैन ने बताया कि गर्मी में रक्तदान शिविर आयोजित करने में काफी कठिनाइयों आ रही है रक्तदान करने वाली सभी संस्थाओं से अनुरोध है कि वे शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करने में मदद करें । एक 9 महीने के बच्चे को ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी ,उसका हीमोग्लोबिन काफी गिर गया था व्हाट्सएप की सूचना पर नवीन जैन ने अपने सारे काम छोड़कर उसे रक्तदान कर जान बचाने में मदद की । शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति ,शमशाद ,मुकीम अख्तर ,आर् खैरी ,शीला कुमारी ,सुशील सिंह एवं उदय कुमार निहाल राज का विशेष सहयोग रहा।
ब्रेकिंग न्यूज़